हुगली. दादपुर के पुइनान में आगामी दो से चार जनवरी तक विश्व इज्तेमा आयोजित किया जायेगा. तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अहमद हसन इमरान, फुरफुरा शरीफ के पीरजादा कासेम सिद्दीकी, रंजन धारा और विधायक असीमा पात्रा स्थल पर पहुंचे. उक्त आयोजन तबलीगी जमात की ओर से किया जा रहा है. फिरहाद हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इज्तेमा के लिए सभी आवश्यक सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए यातायात व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की विशेष योजना तैयार की जायेगी. अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अहमद हसन इमरान ने राज्य में बांग्लादेशी मुद्दे को दुष्प्रचार करार दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में सदियों से सभी समुदाय सौहार्द्र के साथ रहते आये हैं और एसआइआर को लेकर वैध नागरिकों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति अब पहले से कहीं मजबूत है, इसलिए बड़ी संख्या में लोगों के यहां बसने की संभावना कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

