21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

किचन छोड़ खुले में बना रहे थे खाना, विरोध करने पर पीटा

हमले में जख्मी युवक का नाम मोहम्मद इम्तियाज उर्फ सौरभ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पीड़ित का आरोप- खुले में खाना बनाने के दौरान खेलते समय बच्चों के झुलसने की रहती है आशंका

कोलकाता. मकान में किचन होने के बावजूद खुले में खाना बनाने का विरोध करने पर एक युवक की चार लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया. घटना इकबालपुर थानाक्षेत्र स्थित कवि मोहम्मद इकबालपुर रोड की है. हमले में जख्मी युवक का नाम मोहम्मद इम्तियाज उर्फ सौरभ है. घटना की शिकायत इकबालपुर थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही हमलावर आरोपी फरार हैं. पीड़ित का कहना है कि थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अबतक आरोपियों को पकड़ नहीं पायी है. वे फरार बताये जा रहे हैं. इधर, इस घटना के बाद से वह भी अपने परिवार के साथ असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही हमलावर पकड़े जायेंगे.

क्या है मामला

पुलिस को शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उक्त मकान में वह भी किरायेदार हैं और हमलावर भी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे लोग कमरे में किचन होने के बावजूद कमरे के बाहर खुले में खाना बना रहे थे. इससे आसपास खेलने वाले बच्चों के झुलसने का खतरा बना रहता है. इस कारण उन्होंने खुले में खाना बनाने का विरोध किया और किचन में खाना बनाने के लिए जाने को कहा था. उन्होंने यह भी कहा कि इससे इमारत में भी आग लग सकती है. इसी तरह की एक घटना इकबालपुर में सड़क किनारे हुई थी. वहां एक किशोर इसी तरह खुले में खाना बनाने के दौरान जख्मी हो गया था. पीड़ित ने बताया कि काफी समझाने के बावजूद वे लोग बाहर खुले में ही खाना बनाने की जिद पर अड़े रहे. मकान मालिक ने भी आरोपियों को अपने किचन में ही खाना बनाने को कहा. इसके बावजूद वे लोग खुले में खाना बना रहे थे. जब पीड़ित ने मना किया, तो चार युवकों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel