9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दार्जिलिंग में बारिश-भूस्खलन से तबाही पुल बहा, 20 की मौत, सैकड़ों पर्यटक फंसे

उत्तर बंगाल के मिरिक और दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शनिवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये हैं.

आपदा. उत्तर बंगाल में 12 घंटे में 300 मिमी से ज्यादा बारिश, अकेले मिरिक में 11 की मौत, कई घर बहे, सड़कें क्षतिग्रस्त

आज सिलीगुड़ी जायेंगी मुख्यमंत्री

संवाददाता, कोलकाताउत्तर बंगाल के मिरिक और दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शनिवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये है. भूस्खलन के कारण कई घर बह गये, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयीं, दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया. सरसली, जसबीरगांव, मिरिक बस्ती, धार गांव (मेची), नागराकाटा और मिरिक झील क्षेत्र से लोगों के मारे जाने की खबर है. उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने जान-माल के नुकसान को दुखद बताते हुए बताया कि स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने शाम को कहा: अभी तक मृतकों की संख्या 20 है. यह संख्या बढ़ने की आशंका है. मैं इलाके के लिए रवाना हो रहा हूं. एनडीआरएफ के बयान के अनुसार, भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मिरिक में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है और सात घायलों को क्षेत्र से बचा लिया गया है. दार्जिलिंग में सात लोगों की मौत हो गयी और पुलिस, स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रतिक्रिया टीमों की मदद से बचाव अभियान जारी है. दार्जिलिंग उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) रिचर्ड लेप्चा ने बताया कि बचाव और राहत कार्य जारी है. दुर्गापूजा और पूजा के बाद के उत्सवों का आनंद लेने के लिए दार्जिलिंग की पहाड़ियों में आये सैकड़ों पर्यटक भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन के कारण फंस गये हैं.

उनमें से कई, जिनमें कोलकाता और बंगाल के अन्य हिस्सों से आये परिवार और समूह शामिल थे, मिरिक, घूम और लेपचाजगत जैसे लोकप्रिय स्थानों पर जा रहे थे. नागराकाटा के धार गांव में मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचाया गया जहां भारी भूस्खलन के कारण कई घर ध्वस्त हो गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में आयी आपदा से चिंतित हैं. वह रविवार सुबह से नबान्न में खुले कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रख रही हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को वह सिलीगुड़ी जायेंगी. सीएम ने उत्तर बंगाल के पांच जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने पर्यटकों के लिए एक खास संदेश भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर बंगाल में भूस्खलन हुआ है. इससे हुई मौतों से स्तब्ध हैं. सुबह छह बजे से निगरानी कर रही हूं. 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. ममता बनर्जी ने पर्यटकों को संदेश देते हुए कहा कि मिरिक एक छोटी पहाड़ी है. मिरिक-दार्जिलिंग-कालिम्पोंग के आसपास सात भूस्खलन हुए हैं. एक पुल टूट गया है. कालिम्पोंग जाने वाला रास्ता बंद है. कई पर्यटक वहां फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दक्षिण बंगाल में डीवीसी ने बहुत पानी छोड़ा है. इससे कई इलाकों में पानी भर गया है. आगे ज्वार भी है. ऐसे में पानी निकालना मुश्किल होगा. दुनिया भर में आपदाएं हो रही हैं. यह लंबे समय से प्रकृति की उपेक्षा के कारण हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करूंगी कि जिनके घर नष्ट हो गये हैं उन्हें घर मिले. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों ने अपने रिश्तेदारों को खोया है उनके परिवारों को नौकरी मिले. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है लेकिन उन्होंने राशि का कोई जिक्र नहीं किया. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी पहुंच कर वह स्थिति का आकलन कर ही आगे की घोषणा की जायेगी.

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि उनके पास जानकारी है कि इस आपदा में 21 लोगों की जान चली गयी. भूस्खलन के कारण मिरिक-सुखियापोखरी सड़क सहित प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हो गया जबकि कई पहाड़ी बस्तियों की संचार लाइनें टूट गयीं. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केवल 12 घंटों में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई, जिससे कम से कम सात जगहों पर भयंकर बाढ़ और भूस्खलन हुआ. मिरिक में कई परिवारों को एहतियाती उपाय के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि स्थानीय गैर सरकारी संगठनों और जिला प्रशासन के समन्वय से अस्थायी राहत शिविर स्थापित किये गये हैं. एनडीआरएफ के अनुसार दार्जिलिंग जिले और उत्तरी सिक्किम में सड़क संपर्क गंभीर रूप से बाधित है और सिलीगुड़ी को मिरिक-दार्जिलिंग मार्ग से जोड़ने वाला एक लोहे का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इस क्षेत्र तक पहुंच बाधित हो गयी है. पर्यटकों को लाने के लिए सरकारी बसों का इंतजाम किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel