कोलकाता. अवैध सट्टेबाजी एप वन एक्स बेट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को समन जारी किया है. चक्रवर्ती को सोमवार व रौतेला को मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की पूर्व सांसद को समन भेजे जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने तंज कसा है. उन्होंने पत्रकारों से कहा : कुछ मीडिया के जरिये पता चला कि ईडी ने किसी मामले में तृणमूल की पूर्व सांसद व बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को समन जारी किया है. यह पहली बार नहीं है, जब भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के इस्तेमाल के आरोप लगे हों. खैर, एजेंसी अपना काम कर रही है और चक्रवर्ती अपने स्तर पर इसका जवाब देंगी. मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि चक्रवर्ती की एक बांग्ला फिल्म रिलीज होने वाली है. ऐसे समय ईडी ने उन्हें समन जारी कर एक तरह से उनका प्रचार ही किया है. केंद्रीय एजेंसियों के जरिये यदि पब्लिसिटी मिले, तो ठीक ही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

