16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़मी आंदोलन आज से, प्रशासन अलर्ट

कुड़मी समुदाय द्वारा शनिवार से आंदोलन शुरू किया जायेगा, जिसे कलकत्ता हाइकोर्ट ने असंवैधानिक और गैर-कानूनी करार दिया है.

मुख्य रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान लगा रहे गश्त

प्रतिनिधि, पुरुलिया

कुड़मी समुदाय द्वारा शनिवार से आंदोलन शुरू किया जायेगा, जिसे कलकत्ता हाइकोर्ट ने असंवैधानिक और गैर-कानूनी करार दिया है. फैसले के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह का अवरोध अब पूरी तरह प्रतिबंधित है और आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत बंद्योपाध्याय ने कहा कि अदालत ने निर्देश दिया है कि रेल व सड़क जाम गैर-कानूनी है. आदेश तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रहीं अफवाहों से भी सतर्क रहने की अपील की. वहीं, कुड़मी समाज के मुख्य सलाहकार अजीत प्रसाद महतो ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि अदालत ने उनके पक्ष में ही फैसला दिया है. उन्होंने समर्थकों से शांति बनाये रखने व अपने हक की लड़ाई जारी रखने की अपील की. कुड़मी नेताओं का आरोप है कि पुलिस देर रात उनके घरों पर जाकर नोटिस दे रही है. बावजूद इसके वे शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखेंगे. सूत्रों की मानें, तो समाज के वरिष्ठ नेता झारखंड सीमा क्षेत्र में बैठ कर रणनीति बना रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि अदालत का आदेश बाध्यकारी है और किसी भी प्रकार का रेल अथवा, सड़क अवरोध बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शनिवार को प्रस्तावित अवरोध को लेकर जिलेभर में चर्चा तेज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel