13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोना एक्सप्रेस-वे व सेकेंड हुगली ब्रिज रहे बंद, परेशान रहे लोग

विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर केबल बदलने के कार्य के कारण रविवार सुबह चार बजे से रात 9.30 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही.

टोल प्लाजा के पास खेला गया क्रिकेट

संवाददाता, हावड़ा.

कोना एक्सप्रेस वे पर सांतरागाछी बस टर्मिनस के पास स्टील पोर्टल बीम को उठाने व लगाने और विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर केबल बदलने के कार्य के कारण रविवार सुबह चार बजे से रात 9.30 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से ब्रिज की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था, ताकि वाहन ब्रिज की ओर नहीं जा सके. दोनों मेदिनीपुर से हावड़ा आने वाले वाहनों को निवेदिता ब्रिज के रास्ते डायवर्ट किया गया.

ट्रैफिक सुचारू रहे, इसके लिए पुलिस की अधिक संख्या में तैनाती की गयी थी. बावजूद इसके हावड़ा-आमता रोड, दिल्ली रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. कोलाघाट की ओर से आने वाले वाहन धूलागढ़-निबड़ा-सलप-पाकुड़िया-सीसीआर ब्रिज होते हुए निवेदिता सेतु होकर और डानकुनी की ओर से आने वाले वाहन निवेदिता सेतु होकर कोलकाता पहुंचे. कोलकाता से हावड़ा आने वाले वाहन हावड़ा ब्रिज व निवेदिता सेतु होकर गुजरे. मालवाहक वाहनों को छोड़ कर कोलाघाट जाने वाले वाहन काजीपाड़ा-बेताइतला-आंदुल रोड-आलमपुर होकर गये. वहीं, सेकेंड ब्रिज और कोना एक्सप्रेस वे पर वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण एक अलग नजारा देखने को मिला. टोल प्लाजा के पास लोगों को दिन भर क्रिकेट खेलते देखा गया. वहीं, वाहनों का आवागमन बंद होने से दूरगामी ट्रेनों से सांतरागाछी स्टेशन आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई. कैब व टैक्सी चालकों ने दोगुणा किराया वसूला. मौसमी घोष नामक एक महिला यात्री ने कहा कि सांतरागाछी से नबान्न जाने के लिए टैक्सी चालक 400 रुपये मांग रहे हैं. यात्रियों को गाड़ी में बैठाने के लिए दो चालकों के बीच मारपीट तक हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel