कोलकाता.
घरों में किरायेदार, केयर टेकर या घरेलू नौकरानी रखने से पहले उनका सत्यापन अब और आसान हो गया है. कोलकाता पुलिस ने आम जनता की सुविधा के लिए अपने आधिकारिक फेसबुक पेज और वेबसाइट पर इसका फॉर्म लिंक जारी किया है. अब मकान मालिक सीधे ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसे नजदीकी थानों में घर बैठे जमा कर सकते हैं. लिंक इस प्रकार हैं : किरायेदार सत्यापन फॉर्म: https://forms.gle/UiiUK8eudu6RQFDg7केयर टेकर/घरेलू नौकरानी प्रोफाइल फॉर्म: https://forms.gle/AaXia7T1hSPdkwYb8
पुलिस ने कहा है कि किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत जरूरी है. यदि समय रहते यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाये तो चोरी, धोखाधड़ी और कई गंभीर अपराधों को रोका जा सकता है. वहीं, सत्यापन न कराने पर अपराधी इस लापरवाही का फायदा उठा सकते हैं.कोलकाता पुलिस आयुक्त की अधिसूचना संख्या 302/आरपीटी दिनांक 24.07.2025 और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 163 के अनुसार यह जानकारी देना अब अनिवार्य है. यह सुविधा कोलकाता पुलिस बंधु ऐप के जरिए भी उपलब्ध है.
पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सहयोग करें और जल्द से जल्द सत्यापन पूरा कर अपने घर व समाज को सुरक्षित बनायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

