संवाददाता, कोलकाता
हज जाने वाले यात्रियों की सहायता के लिए महानगर के सियालदह और कोलकाता स्टेशन पर कोलकाता नगर निगम के द्वारा सहायता केंद्र खोले जायेंगे. हज मुसलमानों के जीवन में एक महत्वपूर्ण और पवित्र यात्रा है. हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों लोग हज की यात्रा करेंगे. निगम ने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष पहल की है कि यात्रा आसान, सुचारू और व्यवस्थित हो. ऐसे में 2025 के हज यात्र के लिए सियालदह और कोलकाता रेलवे स्टेशन पर सहायता केंद्र खोले जायेंगे, जहां जिम्मेदार निगमकर्मी तैनात रहेंगे. 14 मई से 28 मई तक इन दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए निगम के सहायता केंद्र खुले रहेंगे. सहायता केंद्र खोले जाने के निगम के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा 14 मई को आदेश जारी किया गया. कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है कि वे अल्पसंख्यक विभाग के जिला अधिकारी से तत्काल संपर्क करें. वहां से जिम्मेदारियां समझायी जायेंगी. जिला अधिकारी यह तय करेंगे कि कौन कब और कहां ड्यूटी पर रहेगा, तथा यदि आवश्यक हो तो वे हर सप्ताह या पखवाड़े में ड्यूटी शेड्यूल में बदलाव भी कर सकते हैं. वह कर्मचारियों की उपस्थिति का रिकार्ड भी रखेंगे और उसे निर्धारित कार्यालय को भेजेंगे. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज यात्रियों की यात्रा को सुगम एवं सहायक बनाने के लिए यह विशेष सहायता केंद्र खोले जायेंगे.
प्रशासन को उम्मीद है कि इस केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी ईमानदारी से सहयोग करेंगे और यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है