24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैंसडाउन मार्केट का आज निरीक्षण करेंगे कोलकाता निगम के अधिकारी

दक्षिण कोलकाता के वार्ड संख्या 72 स्थित लैंसडाउन मार्केट का पीपीपी मॉडल के तहत बाजार का नवीनीकरण किया जायेगा.

पीपीपी मॉडल पर तैयार होगा मार्केट की नौ मंजिला इमारत

मार्केट में 333 वैध दुकानें

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण कोलकाता के वार्ड संख्या 72 स्थित लैंसडाउन मार्केट का पीपीपी मॉडल के तहत बाजार का नवीनीकरण किया जायेगा. वाममोर्चा सरकार के शासन काल में ही इस बाजार के नवीनीकरण किये जाने की योजना थी, पर अब तक बाजार की नवीकरण नहीं हो सका है, पर अब कोलकाता नगर निगम इस कार्य को शुरू की योजना बना रहा है. बाजार में कुल वैध 333 दुकानें हैं. इनमें से पांच व्यवसायियों को छोड़ कर अन्य सभी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिये गये हैं.

इन पांच व्यवसायियों को लेकर ही जटिलता पैदा हो रही है. ऐसे में मंगलवार को निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. निगम के मेयर परिषद के सदस्य व विधायक देवाशीष कुमार के नेतृत्व में यह बैठक हुई. इस बैठक में निगम के मेयर परिषद के सदस्य (लाइटिंग) संदीप रंजन बख्शी, बाजार विभाग के मेयर परिषद के सदस्य अमिरूद्दीन (बॉबी) सह बाजार कमेटी के सदस्य व उक्त पांच व्यवसायी भी हिस्सा लिये थे, जिनकी शिफ्टिंग अब तक नहीं हो सकी है. वहीं, इस बैठक में निर्णय लिया गया है. बुधवार को दोपहर 12 बजे देवाशीष कुमार के नेतृत्व में निगम के बाजार विभाग के अधिकारी गण मार्केट का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वार्ड 72 के पार्षद व मेयर परिषद के सदस्य संदीप रंजन बख्शी भी उपस्थित रहेंगे. निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज के इस बैठक में हंगामा भी हुआ. वहीं पीपीपी मॉडल पर बनने वाले इस मार्केट का इमारत 9 मंजिला होगा. इसके ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. मार्केट की दशा पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसलिए इसका नवीनीकरण किया जाना है. इस संबंध बैठक के बाद देवाशीष कुमार ने कहा कि बैठक में समस्या का समाधान निकाल निकाल लिया गया है. पांच दुकानदारों की शिफ्टिंग नहीं हो सका. ऐसे में इन्हें शिफ्टि किये जाने के लिए बुधवार को बाजार का निरीक्षण किया जायेगा. इस दौरान मार्केट विभाग के मेयर परिषद के सदस्य, लाइटिंग व कानून विभाग के मेयर परिषद के सदस्य रहेंगे. इसके अलावा मार्केट के डेवलपर और दुकानदार रहेंगे. इन दुकानों को प्रथम तल पर शिफ्ट किया जाये या नहीं यह देखा जायेगा. उन्होंने बताया प्राथमिक तौर पर दुकानदारों को प्रथम तल पर शिफ्ट किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बाजार के नवीनीकरण के लिए प्रथम चरण का कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel