खड़गपुर में आइएनटीटीयूसी कार्यालय में मोमबत्ती जला कर मृत पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि, सैल्यूट तिरंगा ने निकाला कैंडल मार्च
खड़गपुर. खड़गपुर शहर के तालाबगीचा स्थित वार्ड संख्या 35 में आइएनटीटीयूसी कार्यालय में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की गयी. वहीं, खड़गपुर शहर के मालिंचा इलाके सैल्यूट तिरंगा नामक सामाजिक संगठन की ओर से भी कैंडल मार्च निकाला गया और पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. आइएनटीटीयूसी के खड़गपुर शहर अध्यक्ष चंचल दत्ता उर्फ राम व तृणमूल युवा नेता प्रलय शंकर घोष के नेतृत्व में एक मिनट का मौन रखा गया और शहीदों के आत्मशांति के लिये प्रार्थना की गयी. वहीं, खड़गपुर शहर के मालिंचा इलाके में सैल्यूट तिरंगा की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये एक कैंडल मार्च निकाला गया. आइएनटीटीयूसी के खड़गपुर शहर अध्यक्ष चंचल दत्ता उर्फ राम व तृणमूल युवा नेता प्रलय शंकर घोष और सैल्यूट तिरंगा के सजल राय, चुमकी बनर्जी, किरण शर्मा सहित अन्य ने इस हमले की निंदा की और दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

