11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माकपा की वजह से जेयू की छवि हो रही धूमिल : कल्याण

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया है कि माकपा के कारण जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) की छवि धूमिल हो रही है.

प्रतिनिधि, हुगली

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया है कि माकपा के कारण जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) की छवि धूमिल हो रही है. श्रीरामपुर के सांसद ने आरोप लगाया कि केवल 10 प्रतिशत छात्रों की वजह से विश्वविद्यालय की छवि बर्बाद हो रही है. माकपा, एसएफआइ और अल्ट्रा कम्युनिस्टों ने जेयू को खत्म कर दिया है. वे विध्वंसक ताकतें हैं, जिन लोगों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी कि यूनियन ऑफिस क्यों खुला रहे. वही बाद में वहां तांडव करने लगे. गाने-बजाने से लेकर उपद्रव करने तक, सब कुछ उसी जगह हुआ. तृणमूल के सांसद ने आरोप लगाया कि माकपा की भूमिका पिछले 34 वर्षों जैसी ही बनी हुई है. अब भी विश्वविद्यालय में नियंत्रण का अभाव है. देशभर में अच्छे परिणाम लाने के बाद भी सिर्फ 10 प्रतिशत छात्रों की वजह से जेयू का नाम खराब हो रहा है. वहां कई प्रतिबंधित चीजें मिलती हैं. जब तक अल्ट्रा लेफ्ट सक्रिय रहेगा, स्थिति नहीं सुधरेगी. गांजा-शराब पीने वाले सब माकपा से जुड़े लोग हैं. यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे भी लगाने नहीं दिये जा रहे. पहले जो कैमरे लगाये गये थे, उन्हें भी निकाल फेंका गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel