संसद में सुकांत मजूमदार ने सवाल के जवाब में दी जानकारी
संवाददाता, कोलकाताराज्य की ममता बनर्जी सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से जादवपुर विश्वविद्यालय का बजट कम करने के कारण विवि को उत्कृष्ट केंद्र की सूची से बाहर होना पड़ा है. केंद्रीय शिक्षा प्रति मंत्री सुकांत मजूमदार ने संसद में बुधवार को एक सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी. भाजपा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने यह सवाल उठाया था. मजूमदार ने कहा कि 3299 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट को राज्य सरकार ने घटा कर 606 करोड़ रुपये कर दिया था. इसलिए सूची से जादवपुर विश्वविद्यालय का नाम हट गया. देश के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में प्राथमिक तालिका में जादवपुर विवि ने स्थान हासिल किया था. लेकिन अंतिम सूची में विवि का नाम नहीं है. क्यों जादवपुर विवि का नाम हटाया गया, इसे लेकर ही शमिक भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा था. मंत्री मजूमदार ने कहा कि बजट कम करने के कारण विशेषज्ञ कमेटी को यह महसूस हुआ कि इस बजट में किसी भी शिक्षा प्रतिष्ठान को उत्कृष्ट केंद्र का तगमा नहीं दिया जा सकता है. कमेटी की सिफारिश पर ही यह कदम उठाया गया था. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है