हुगली. जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को कई महत्वपूर्ण पहल और बैठकों का आयोजन किया गया, जिनमें विकास कार्यों व चुनाव संबंधी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी. जिला प्रशासन ने पथश्री–रास्ताश्री-चार योजना के उद्घाटन की घोषणा करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे महानाद ग्राम पंचायत अंतर्गत शीतला प्राइमरी स्कूल मैदान में आयोजित होगा. उधर, पेयजल व स्वच्छता विभाग से जुड़ी जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एडीएम जिला परिषद अनुज प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में अब तक 6.5 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रगति की सराहना की गयी. इसके साथ ही बालागढ़ व पांडुआ के आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक विशाल सतह-जल आधारित मेगा परियोजना भी प्रगति पर है, जिससे 1.5 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. जिलाधिकारी ने पीएचईडी को निर्देश दिया कि उपलब्ध संसाधनों के भीतर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य संस्थानों को विशेष प्राथमिकता दी जाये व आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मजबूत कार्य-योजना तैयार की जाये. इसी क्रम में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के साथ जिला स्तरीय बैठक भी आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (इलेक्शन), हुगली ने की.
बैठक में बताया गया कि कुल 47,75,099 मतदाताओं में से 99.99% मतदाता सूची का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों को एसआइआर गतिविधियों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

