21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेन्नई के रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एक्सपर्ट अब मिलेंगे बेलियाघाटा अपोलो क्लिनिक में भी

अपोलो हॉस्पिटल्स, चेन्नई जो रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी है, अब अपनी विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक सेवाएं पूर्वी भारत के मरीजों के और करीब ला रहा है.

कोलकाता. अपोलो हॉस्पिटल्स, चेन्नई जो रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी है, अब अपनी विश्वस्तरीय ऑर्थोपेडिक सेवाएं पूर्वी भारत के मरीजों के और करीब ला रहा है. अपोलो हॉस्पिटल्स, चेन्नई के प्रमुख जॉइंट रिप्लेसमेंट और आर्थोस्कोपिक सर्जन डॉ. विजय किशोर कोंड्रेड्डी अब अपोलो क्लिनिक, बेलियाघाटा में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस पहल के जरिए कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को चेन्नई की भरोसेमंद हड्डियों की देखभाल अब घर के पास ही मिल सकेगी. डॉ. विजय किशोर कोंड्रेड्डी ने कहा, “हम चेन्नई में बड़ी संख्या में गठिया (अर्थराइटिस) से पीड़ित मरीजों का इलाज एडवांस रोबोटिक सिस्टम से करते हैं. इससे जोड़ों का बेहतर संतुलन और मूवमेंट मिलता है. सर्जरी के अगले दिन ही मरीज बिना फिजियोथेरेपी के चल सकते हैं, दूसरे दिन सीढ़ियां चढ़ सकते हैं, तीन हफ्ते में काम पर लौट सकते हैं, चार हफ्ते में शॉपिंग कर सकते हैं और दो महीने में साइक्लिंग या टेनिस जैसे खेल भी फिर से शुरू कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel