संवाददाता, कोलकाता
बच्चे की देखभाल के नाम पर एक घर से आठ लाख रुपये के सोने के जेवरात चुराने के आरोप में वाटगंज थाने की पुलिस ने एक नौकरानी को गिरफ्तार किया है. घटना वाटगंज थाना क्षेत्र के कवितीर्थ सरणी इलाके की है. पुलिस के अनुसार, कवितीर्थ सरणी स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले डॉक्टर दंपती ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए दक्षिण 24 परगना के महेशतला निवासी महिला को कई वर्ष पहले काम पर रखा था.
डॉक्टर की पत्नी साजिदा बेगम अक्सर घर से बाहर रहती थीं और इसी बीच घर में छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं भी होती रहीं, लेकिन परिवार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. हाल ही में एक फंक्शन में जाने के लिए साजिदा ने बेडरूम की अलमारी खोली, तो पाया कि लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने गायब थे. उनका आरोप है कि फ्लैट में बाहर से किसी के आने की संभावना नहीं थी और जब घर पर कोई नहीं रहता, नौकरानी पूरे फ्लैट में घूमती थी. इसी अवसर का फायदा उठाकर उसने गहनों की चोरी की. जब साजिदा ने उससे इस बारे में पूछताछ शुरू की तो नौकरानी अचानक घर से गायब हो गयी. इसके बाद साजिदा ने वाटगंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और महेशतला में छापामारी कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि चोरी किये गये सभी सोने के गहनों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

