23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस में धक्का-मुक्की के बीच 50 लाख के गहने चोरी, शिकायत

चलती बस में धक्का देकर ध्यान भटकाने के बाद शातिर चोरों ने 436 ग्राम सोने के तैयार आभूषण लेकर फरार हो गये.

कोलकाता. चलती बस में धक्का देकर ध्यान भटकाने के बाद शातिर चोरों ने 436 ग्राम सोने के तैयार आभूषण लेकर फरार हो गये. उत्तर 24 परगना के बरानगर निवासी स्वर्ण कारीगर रंजीत सामंत ने गिरीश पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 50 लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस के मुताबिक रंजीत सामंत ज्वेलरी डीलरों से सोना लेकर आभूषण बनाते और चालान के साथ लौटाते हैं. गत 17 नवंबर को वह तैयार आभूषण लेकर चित्तरंजन एवेन्यू स्थित दुकान जा रहे थे. दोपहर 2:30 बजे गिरीश पार्क के राम मंदिर स्टॉपेज पर बस से उतरते समय अचानक भीड़ और धक्का-मुक्की में उनका बैग हल्का महसूस हुआ. दुकान पहुंचकर बैग खोलने पर पता चला कि 436 ग्राम सोने के गहने गायब थे. घटना से सदमे में आये रंजीत वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. पीड़ित का कहना है कि गिरीश पार्क थाने ने पहले उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. बार-बार अनुरोध करने पर मामला दर्ज किया गया. उन्होंने आधार कार्ड की प्रति, चालान बुक और अन्य दस्तावेज भी जमा किये हैं. शिकायत की एक प्रति उन्होंने लालबाजार के डिटेक्टिव विभाग को भी भेजी है. पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुटी है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel