8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामबनी : मिड डे मील घोटाले के आरोप में प्राथमिक विद्यालय पर अभिभावकों ने जड़ा ताला

झाड़ग्राम जिले के जामबनी के चित्रा अंचल स्थित कादेपिंदरा प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर बच्चों के अभिभावकों ने ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया.

खराब पढ़ाई और भोजन की शिकायत पर उठाया कदम

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

झाड़ग्राम जिले के जामबनी के चित्रा अंचल स्थित कादेपिंदरा प्राथमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर बच्चों के अभिभावकों ने ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया. विद्यालय की दीवारों पर प्रधान शिक्षिका के तबादले की मांग को लेकर पोस्टर भी लगाये गये. अभिभावकों का आरोप है कि प्रधान शिक्षिका मिड डे मील में घोटाला कर रही हैं, जिससे बच्चों को घटिया भोजन मिल रहा है. इसके साथ ही पढ़ाई का स्तर भी गिरता जा रहा है, जिसके कारण बच्चे स्कूल जाना ही नहीं चाहते.

मांग के बावजूद नहीं हुआ सुधार

अभिभावकों ने बताया कि इस संबंध में स्कूल कमेटी और शिक्षकों से कई बार बातचीत कर सुधार की मांग की गयी थी, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ. उनका कहना है कि जब स्कूल में न तो ठीक से पढ़ाई हो रही है और न ही बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल रहा है, तो फिर स्कूल खुले रहने का कोई मतलब नहीं है. इसी कारण उन्होंने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर अपना विरोध दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel