10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में तीन और होटल खोलने की योजना बना रही आइटीसी

दार्जिलिंग, कार्सियांग और सुंदरबन में निवेश की है तैयारी : संजीव पुरी

दार्जिलिंग, कार्सियांग और सुंदरबन में निवेश की है तैयारी : संजीव पुरी कोलकाता. आइटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में कंपनी के होटल कारोबार के विस्तार की योजना की घोषणा की. इसके तहत, पहले से निर्माणाधीन पांच होटलों के अलावा राज्य में तीन नये होटल खोले जायेंगे. व्यापार और उद्योग सम्मेलन 2025 में बोलते हुए पुरी ने बताया कि आइटीसी दार्जिलिंग, कार्सियांग और सुंदरबन में तीन होटल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य पश्चिम बंगाल की बढ़ती पर्यटन संभावनाओं का लाभ उठाना है. उन्होंने कहा, “ये परियोजनाएं बंगाल के होटल क्षेत्र में आइटीसी की उपस्थिति को और मजबूत करेंगी. ” हालांकि उन्होंने इन परियोजनाओं से जुड़े पूंजीगत व्यय और अन्य वित्तीय विवरण साझा नहीं किये. वर्तमान में आइटीसी पश्चिम बंगाल में सात होटल संचालित कर रही है. इसके अलावा कंपनी पांच और होटल का निर्माण कर रही है, जिनमें सिलीगुड़ी में नये ब्रांड के तहत एक लक्जरी होटल भी शामिल है. संजीव पुरी ने बताया कि आइटीसी पिछले 115 वर्षों से कोलकाता में मौजूद है और कृषि, विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्रों सहित कई क्षेत्रों में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने बीते 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल में लगभग एक अरब डॉलर का निवेश किया है. उन्होंने कहा, “बंगाल अब भविष्य के लिए तैयार है.” पुरी ने यह भी बताया कि राज्य में आइटीसी की कुल 20 विनिर्माण इकाइयां हैं, जिनमें से छह कंपनी के स्वामित्व में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel