एजेंसियां, नयी दिल्ली-कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को कहा कि विपक्ष फर्जी मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर बहस चाहता है लेकिन क्या सरकार इसके लिए तैयार है? चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को संसद का बजट सत्र की कार्यवाही पुनः शुरू हो रही है.
राज्यसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता ओ ब्रायन ने सोमवार को सुबह सोशल मीडिया मंच ””एक्स”” पर पोस्ट किया कि यह मुद्दा ””लोकतंत्र का मूल है.”” उन्होंने अपने 12 मार्च के पोस्ट को भी टैग किया जिसमें उन्होंने फर्जी वोटर आईडी के विषय पर अगले सप्ताह (नियम 176 के तहत) चर्चा की मांग की थी. ओ ब्रायन ने कहा, ””चार दिन के अवकाश के बाद संसद में फिर से कार्यवाही शुरू हो रही है. विपक्ष उस मुद्दे पर बहस करना चाहता है जो लोकतंत्र का मूल है. क्या सरकार तैयार है?”” कई विपक्षी दल संसद में ईपीआईसी नंबर (मतदाता पहचान पत्र संख्या) के कथित फर्जीवाड़े के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जबकि दक्षिण भारतीय राज्यों के दल परिसीमन के मुद्दे पर भी चर्चा करना चाहते हैं.
सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों ने कहा है कि इन मुद्दों पर संसद में चर्चा होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी नियम के तहत हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है