कोलकाता. तकनीकी शिक्षा और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के माध्यम से रियलमी और भूमि ने हज़ारों युवाओं को सशक्त बनाने की पहल शुरू की है. भूमि और रियलमी के गठबंधन का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए सही कौशल एवं संसाधनों के साथ अवसर भी प्रदान करना है. इस साझेदारी द्वारा भूमि का उद्देश्य भूमि फैलोशिप, सोशल एंड इमोशनल लर्निंग (एसईएल) प्रोग्राम, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, इग्नाईट शेल्टर्स और भूमि क्लब्स को मजबूत बनाना है. ये प्रोग्राम शिक्षा, नेतृत्व और नागरिक संलग्नता बढ़ाने पर केंद्रित हैं तथा वंचित युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित करते हैं. भूमि स्कॉलरशिप एक दो-वर्षीय अद्वितीय, पेड प्रोग्राम है, जो युवाओं को कम आय वाले समुदायों में शैक्षिक असमानता को दूर करने में समर्थ बनाता है. इस प्रोग्राम में वर्तमान में 75 फैलो हैं, जो 13017 से अधिक विद्यार्थियों के जीवन में परिवर्तन ला रहे हैं. इस साझेदारी के बारे में भूमि की कार्यकारी निदेशक वैष्णवी श्रीनिवासन ने कहा कि भूमि में हम स्थायी परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा की शक्ति में यकीन करते हैं. हम रियलमी के साथ अपने इस मिशन को अगले चरण में ले जा रहे हैं. इस सहयोग के बारे में ताओ झांग, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा कि रियलमी में टेक्नोलॉजी हमारे लिए परिवर्तन का एक शक्तिशाली साधन है. यह न केवल लोगों द्वारा कनेक्ट होने, बल्कि उनके द्वारा विकास करने, सीखने और आगे बढ़ने के तरीके में परिवर्तन ला सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

