11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभा में महिला के गले से सोने की चेन गायब होने की घटना पर भाजपा ने तृणमूल पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर किया कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर किया कटाक्ष

संवाददाता, कोलकाता

राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित सभा में एक महिला के गले से सोने का चेन चोरी होने की घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने निशाना साधा है. इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सभायें अब ‘चोर-उचक्कों के महा-सम्मेलन’ के समान प्रतीत होती हैं. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा एक टिप्पणी में उन्होंने इसके साथ एक मिनट 37 सेकंड का वीडियो भी पोस्ट किया. मजूमदार ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालिया जनसभा में शामिल एक महिला अपने गले की सोने की चेन खो बैठीं. भीड़ में मौजूद किसी अनुभवी चोर ने चालाकी से चेन निकाल ली या फिर खुलेआम छीना-झपटी की. घटना के बाद वह महिला असहाय होकर रोते हुए शिकायत करती दिखाई देती हैं.

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि वोट चोरी, नौकरी चोरी और राशन चोरी जैसी घटनाओं के बीच तृणमूल सरकार के संरक्षण में राज्य के युवाओं के भविष्य तक से ‘दिन-दहाड़े चोरी’ हो रही है. उनके अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में किसी महिला का भीड़ में हार खो देना असामान्य नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि चोरी, भ्रष्टाचार और दुर्व्यवस्था आज तृणमूल सरकार की पहचान बन चुकी है. अब समय आ गया है कि बंगाल की जनता एकजुट होकर राज्य को ‘चोरतंत्र’ के प्रभाव से मुक्त करे और प्रवंचना तथा आपराधिक तत्वों के शासन को समाप्त करने में अपनी जिम्मेदारी निभाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel