प्रतिनिधि, कल्याणी
नदिया जिले के चापड़ा में शुक्रवार को होली के दिन टोटो और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों और पांच महिलाओं की मौत हो गयी. घटना कृष्णानगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर छपरा थाने के लक्षीगाचा गांव में हुई. स्थानीय लोगों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्कॉर्पियो कृष्णानगर की ओर से तेज गति से आ रही थी, तभी उसने दूसरी ओर से आ रहे तीन टोटो को टक्कर मार दी. घटना में करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को चापड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. चार अन्य की बाद में मौत हो गयी. टोटो सवार लोग ही मृतकों और घायलों में शामिल हैं. लोगों की शिकायत है कि ड्राइवर के नशे में होने के कारण यह सिलसिलेवार दुर्घटना हुई. स्कॉर्पियो से शराब की बोतल भी मिली थी. हादसे के बाद स्कॉर्पियों का ड्राइवर भाग गया. प्रशासन का अनुमान है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर चापड़ा थाने की पुलिस पहुंची.
ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. गौरतलब है कि नाकाशीपाड़ा के अल्पसंख्यक समाज के लोग रमजान के मौके पर फल खरीदने बाजार जा रहे थे. रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली. स्कॉर्पियों मालिक और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है. इसके कारण कृष्णानगर-करीमपुर राज्य राजमार्ग पर सामान्य यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया. सूचना पर मिलने पर चापड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को स्थानीय निवासियों ने पहले चापड़ा अस्पताल में भर्ती कराया .वहां पर कई लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्हें कृष्णानगर के शक्तिनगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है