13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंडीगढ़ व हरियाणा की कुख्यात शातिर के हाथों ठगी का शिकार हुआ बड़ाबाजार का व्यापारी

चंडीगढ़ से लेकर हरियाणा, बिहार एवं झारखंड के विभिन्न शहरों में लोगों से मोटी रकम ठगने के आरोप में विभिन्न थानों के वांटेड सूची में शामिल जालसाज मनीषा धर के हाथों बड़ाबाजार का एक व्यवसायी भी ठगी का शिकार हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी है.

कोलकाता.

चंडीगढ़ से लेकर हरियाणा, बिहार एवं झारखंड के विभिन्न शहरों में लोगों से मोटी रकम ठगने के आरोप में विभिन्न थानों के वांटेड सूची में शामिल जालसाज मनीषा धर के हाथों बड़ाबाजार का एक व्यवसायी भी ठगी का शिकार हो गया. उन्होंने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ कि वह गिरोह अन्य शहरों के साथ कोलकाता में भी अपना जाल फैला चुके हैं. पुलिस को आरोपी के बारे में जांच में पता चला है कि मनीषा धर को ढूंढने चंडीगढ़ पुलिस कोलकाता के गोल्फग्रीन इलाके में छापामारी कर चुकी है, हालांकि वह इस बार भी पुलिस के हाथ लगने के पहले फरार होने में कामयाब हो गयी. इधर, मनीषा के हाथों ठगी का शिकार हुए बड़ाबाजार के व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि एक अनजान मोबाइल नंबर से उन्हें फोन कर बताया गया कि वे उनकी दुकान से विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री खरीदना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए अग्रिम भुगतान करने का वादा किया. आरोप है कि मनीषा धर ने अपने गिरोह के एक सदस्य के माध्यम से एक निजी बैंक का दस्तावेज उनके पास भेजा. उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि कैनिंग स्ट्रीट स्थित महिला व्यापारी के बैंक खाते में 70,500 रुपये जमा किए गए हैं. दस्तावेज देखने के बाद, उक्त व्यापारी ने उस मूल्य के सौंदर्य प्रसाधन को एक गाड़ी में लोड कर कहे गये पते पर भिजवा दिया. हालांकि, काफी समय बीतने के बावजूद जब उन्हें बैंक से कोई संदेश नहीं मिला, तो उन्हें शक हुआ. व्यवसायी को पता चला कि उन्हें फर्जी बैंक दस्तावेज दिये गये हैं. इसके बाद, उन्होंने बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर मनीषा और उसके गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel