प्रतिनिधि, बैरकपुर
रामनवमी के अवसर पर कांकीनाड़ा में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा के दौरान बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोला. श्री सिंह ने कहा कि मैं राम भक्त हूं, किसी से डरता नहीं. माकपा के समय में भी नहीं डरता था और ना ही तृणमूल के शासन में डरता हूं. हम सभी राम भक्त हैं. जिस तरह से हनुमान जी ने लंका जलाया था, ठीक उसी तरह से हम सभी राम भक्त ही 2026 में लंका जलायेंगे. शोभायात्रा में तलवार व गंदा जैसे अस्त्र देखा गया, जिसे लेकर श्री सिंह ने कहा कि हिंदुओं के देवी-देवताओं के हाथों में अस्त्र-शस्त्र है, तो फिर सनातनियों के हाथों में होना कोई गुनाह नहीं. साथ ही शोभायात्रा में इजराइल के झंडे भी दिखे. इसे लेकर भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब बंगाल में मुहर्रम में फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा सकता है, तो सनातनियों के रामनवमी में इजराइल का झंडा दिखा, तो इसमें क्या दिक्कत है? इजराइल भारत का समर्थन करता है. शोभायात्रा में बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज बनर्जी समेत अन्य उपस्थित थे.
भव्य शोभायात्रा कांकीनाड़ा स्थित आर्य समाज चौराहे से निकाली गयी, जो घोषपाड़ा रोड से कांकीनाड़ा रेलवे पुल होते हुए मद्राल हनुमान मंदिर जाकर संपन्न हुई. इसमें काफी संख्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. इधर, रामनवमी पर भाटपाड़ा में पुलिस प्रशासन ने ड्रोन से निगरानी की. पुलिस प्रशासन की ओर से ड्रोन उड़ाया गया.
इधर, इस दिन रामनवमी पर नैहाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में भी श्री सिंह ने हिस्सा लिया. वहां उन्होंने कहा कि बंगाल में राम राज्य नहीं है. सत्तापक्ष कैसे कह रहे हैं कि वे लोग सनातनी है. जहां कोर्ट से अनुमति लेकर रामनवमी की रैली निकालनी पड़ती है, तो यह तो दुर्भाग्य ही है. ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है