संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर के टेक्नोसिटी थाना क्षेत्र के अकंद केशरी इलाके में अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को पति विप्लव विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, दंपती के घर में पारिवारिक मुद्दों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. पीड़िता, कल्याणी विशाल का आरोप है कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इस अत्याचार के कारण कल्याणी अपने दो बच्चों के साथ दक्षिण 24 परगना के गोसाबा थाना क्षेत्र में अपने पिता के घर रहने लगी थी.
आरोप है कि बुधवार को विप्लव विशाल अपनी पत्नी के पिता के घर आया और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया. हमले में कल्याणी बुरी तरह घायल हो गयी, जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्याणी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति विप्लव विशाल को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

