26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हुमायूं ने शोकॉज पर उठाये सवाल, शुभेंदु को फिर चेताया

शोकॉज किये जाने पर भी तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर खामोश नहीं हुए हैं. मंगलवार को उन्हें पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी के सामने पेश होना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता. शोकॉज किये जाने पर भी तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर खामोश नहीं हुए हैं. मंगलवार को उन्हें पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी के सामने पेश होना है. सोमवार को उन्होंने फिर कहा कि फिरहाद हकीम, शौकत मोल्ला, सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने कहा था कि पैर तोड़ देंगे, घर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. वे लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं, लेकिन पार्टी उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है. केवल मुझे ही शोकॉज किया जा रहा है. शुभेंदु अधिकारी ने मुस्लिम विधायकों को लेकर जो बयान दिया था, उसे लेकर कबीर ने 72 घंटे के भीतर माफी मांगने व अपना बयान वापस लेने का अल्टीमेटम दिया था. सोमवार को 72 घंटे गुजर जाने पर उन्होंने कहा कि अधिकारी एक बार मुर्शिदाबाद आकर दिखाएं. अधीर चौधरी का जो किया था, उससे कहीं ज्यादा करके दिखायेंगे.

हुमायूं कबीर के जवाब से संतुष्ट नहीं पार्टी, आज सशरीर पेश होने का निर्देश

भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर के शोकॉज के जवाब से पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी संतुष्ट नहीं है. मंगलवार को कमेटी ने कबीर को सशरीर पेश होने को कहा है. उन्हें कड़ा मैसेज दिया जा सकता है. कबीर जो आचरण कर रहे हैं, उस पर पार्टी की क्या राय है, इससे उन्हें अवगत कराया जा सकता है.

कमेटी के चेयरमैन शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की अपनी विचारधारा है. हुमायूं बार-बार ऐसा कुछ कह रहे हैं, जिससे पार्टी सहमत नहीं है. वह व्यक्तिगत रूप से कुछ भी कहने को स्वतंत्र है, लेकिन एक विधायक होकर वह व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि शोकॉज के जवाब में उन्होंने जो कुछ कहा है, वह संतोषजनक नहीं है. मंगलवार को उन्हें सशरीर कमेटी के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है. उन्हें निर्देश दिया जायेगा, जिसका हर हाल में उन्हें पालन करना होगा. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जायेगी या नहीं, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. इसके पहले भी उन्हें दो बार शोकॉज किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel