8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुमायूं कबीर ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण

फरवरी की शुरुआत में ब्रिगेड रैली की संभावना

10 लाख लोगों को जुटाने का किया दावा कोलकाता. नवगठित जनता उन्नयन पार्टी के नेता हुमायूं कबीर ने अपनी प्रस्तावित राजनीतिक रैली के स्थल का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड का दौरा किया. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक कबीर ने कहा कि वह रैली आयोजित करने के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगेंगे, लेकिन उन्होंने कोई विशिष्ट तिथि घोषित नहीं की. यह रैली फरवरी के शुरू में प्रस्तावित है. कबीर की यात्रा के दौरान तृणमूल समर्थकों के एक समूह ने गो-बैक के नारे लगाये और उन पर भारतीय जनता पार्टी का एजेंट होने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए उनकी गाड़ी का घेराव किया और प्रदर्शन किया. कबीर ने विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी डरी हुई है और उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वह प्रस्तावित रैली में अपनी ताकत से जवाब देंगे. मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की शैली में एक मस्जिद की आधारशिला रखने के बाद टीएमसी ने खुद को कबीर से अलग कर लिया था. अपने राजनीतिक इरादों को स्पष्ट करते हुए कबीर ने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनावों में भ्रष्ट तृणमूल सरकार को सत्ता से हटाना और एक पारदर्शी प्रशासन स्थापित करना है. उन्होंने लोगों से राज्य में आवश्यक राजनीतिक परिवर्तन के रूप में वर्णित इस बदलाव का समर्थन करने की अपील की. कबीर ने दिग्गज नेता गनी खान चौधरी की विरासत का भी जिक्र किया और उस युग को याद किया जब ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कांग्रेस की रैलियों में भारी भीड़ जुटती थी और उनका महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रभाव होता था. कबीर ने कहा कि उनका लक्ष्य ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली प्रस्तावित रैली में 10 लाख लोगों को जुटाना है, ताकि बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में वर्णित घटना को चिह्नित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel