20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागुईहाटी : सरकारी एसी बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक

विधाननगर के बागुईहाटी के जोड़ामंदिर इलाके में वीआइपी रोड पर सोमवार को एक सरकारी एसी बस में भीषण आग लग गयी.

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर के बागुईहाटी के जोड़ामंदिर इलाके में वीआइपी रोड पर सोमवार को एक सरकारी एसी बस में भीषण आग लग गयी. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है. बस में यात्रियों के न होने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना से काफी हड़कंप मच गया था.

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर की है. सरकारी एसी बस सॉल्टलेक से एयरपोर्ट की ओर जा रही थी. बस में कोई यात्री नहीं था. इसी दौरान बस में अचानक धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग लग गयी. काले धुआं से बस पूरी तरह से ढंक गयी थी. वहीं दूसरी ओर बस में आग देख अन्य गाड़ियां रुक गयीं. खबर पाकर मौके पर बागुईहाटी थाने की पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग में बस खाक हो गयी. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक जांच में अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी.

गौरतलब है कि इससे पहले एसबीएसटीसी की बारासात-गड़िया रूट की एक बस में एयरपोर्ट इलाके में आग लग गयी थी. बस के अंदर लगभग 20 से 25 यात्री थे, यात्री घबरा गये थे लेकिन दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. इस बार फिर सरकारी बस में आग लगने की घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel