कोलकाता. उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से हायर सेकेंडरी परीक्षा को लेकर कुछ संशोधन किये गये हैं. इसमें परीक्षा में तीन रंग के प्रश्नपत्र दिये जायेंगे. हायर सेकेंडरी में पुराने करिकुलम वाले छात्रों को चौथे सेमेस्टर के लिए प्रश्नपत्र का पैकेट सफेद होगा. तीसरे सेमेस्टर परीक्षा के लिए कोशन पेपर का पैकेट पीला और नीला पैकेट भेजा जायेगा. हायर सेकेंडरी का चौथा सेमेस्टर, तीसरे सेमेस्टर का सप्लीमेंट्री और पुराने करिकुलम वाली हायर सेकेंडरी परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो रही है. हरेक परीक्षा लगभग एक ही समय पर शुरू होगा. प्रश्नपत्र बांटने में दिक्कतों से बचने के लिए, हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल 2026 एग्जाम के लिए अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्रों के पैकेट भेजने का निर्णय लिया है. इस प्रक्रिया में हायर सेकेंडरी में पुराने करिकुलम वाले कैंडिडेट्स को चौथे सेमेस्टर के क्वेश्चन पेपर के लिए सफेद पैकेट तय किया गया है. तीसरे सेमेस्टर का पीला और नीला पैकेट भेजा जायेगा.
हायर सेकेंडरी का चौथा सेमेस्टर, सप्लीमेंट्री का तीसरा सेमेस्टर और हायर सेकेंडरी का पुराना सिलेबस 12 फरवरी से शुरू हो रहा है. हर परीक्षा लगभग एक ही समय पर शुरू होगी. किसी तरह की दुविधा से बचने के लिए कोशन पेपर को अलग-अलग रंगों में विभाजित किया गया है. यह जानकारी एचएस काउंसिल के सूत्रों ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

