10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल ने एसआइआर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री की आलोचना की, दोहरायी इस्तीफे की मांग

तृणमूल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विफल रहा है.

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी की आलोचना की और उन पर पश्चिम बंगाल को निशाना बनाने के लिए घुसपैठिया संबंधी बयानबाजी करने का आरोप लगाया. तृणमूल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विफल रहा है. पार्टी ने शाह के इस्तीफे की मांग दोहरायी है.राज्य की मंत्री व तृणमूल नेता डॉ शशि पांजा ने कहा कि “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात गये और घुसपैठियों, लोकतंत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में बात की, लेकिन वास्तविकता यह है कि पूरे देश में असुरक्षा की गहरी भावना है. आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में पर्यटकों की हत्या और दिल्ली में विस्फोट से पता चलता है कि गृह मंत्री की नेतृत्व में सुरक्षा ढांचा चरमरा रहा है. अगर सीमाएं सचमुच सुरक्षित होतीं, तो ये घटनाएं नहीं होतीं.’’ श्रीमती पांजा ने “शाह पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और बंगाल पर उंगली उठाकर विफलताओं से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. जब दिल्ली में चूक होती है, तो भाजपा अपनी पुरानी पटकथा पढ़ती है और बंगाल को दोष देती है. बंगाल में एसआइआर एक दंडात्मक अभ्यास में बदल गया है. पिछली बार 2002 में हुए एसआइआर में दो साल लगे थे. अब बंगाल को इसे दो महीने में पूरा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.’ तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने हमला तेज करते हुए सीधे शाह का इस्तीफा मांगा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अमित शाह पूरी तरह से ‘अक्षम गृह मंत्री’ हैं. वह पहलगाम आतंकी हमले को रोकने में विफल रहे. वह दिल्ली विस्फोट को रोकने में विफल रहे. अगर घुसपैठिए आ रहे हैं, तो यह उनकी विफलता है. भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने के बजाय शाह विपक्षी सरकारों को तोड़ने में व्यस्त थे. सीमा सुरक्षा बल आपको रिपोर्ट करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel