कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की है. गुरुवार को राज्य के वित्त विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगामी शनिवार यानी 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहेगी.
शनिवार को राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी कार्यालयों, निदेशालय, निकाय, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. वित्त विभाग की विज्ञप्ति के बाद, राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य डिपार्टमेंट ने भी अलग से विज्ञप्ति जारी कर अपने विभागों में छुट्टी की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

