9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुष्टीकरण वाली ममता सरकार को हटाने के लिए एकजुट हों हिंदू : शुभेंदु

प्रदेश भाजपा की ओर से बुधवार का दिन राज्य में 'हिंदू शहीद दिवस' के रूप मनाया गया. इस दिन भाजपा नेताओं ने विभिन्न जगहों पर अस्थायी शहीद वेदी बना कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश भाजपा की ओर से बुधवार का दिन राज्य में ””हिंदू शहीद दिवस”” के रूप मनाया गया. इस दिन भाजपा नेताओं ने विभिन्न जगहों पर अस्थायी शहीद वेदी बना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बुधवार को भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हिंदू आबादी भावुक है, यह दुखद है. पूरा राज्य सड़कों पर है और हिंदू शहीद दिवस मना रहा है. श्री अधिकारी ने कहा कि अगले साल इस तुष्टीकरण वाली ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा. भाजपा की तरफ से यह कार्यक्रम मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गये हिंदू परिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया. गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद में 12 अप्रैल को हुए हिंसक प्रदर्शनों में तीन लोगों की मौत हो गयी थी, जिसमें एक ही परिवार के हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास को कथित भीड़ ने मार डाला था.

मीडिया से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. श्री अधिकारी ने कहा कि पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हिंदू आबादी भावुक है, यह दुखद है. पूरा राज्य सड़कों पर है और हिंदू शहीद दिवस मना रहा है. ममता बनर्जी को पद छोड़ देना चाहिए. उन्हें जेल जाना चाहिए. हम कायर हिंदू नहीं हैं, हम स्वामी विवेकानंद को मानने वाले हिंदू हैं. हम स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं, हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे लेकिन अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के खिलाफ तख्तियां लेकर भाजपा विधायकों ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के निकट ””हिंदू शहीद दिवस”” मनाया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने उन पिता-पुत्र के लिए भी न्याय की मांग की जिनकी पिछले सप्ताह मुस्लिम बहुल जिले में हिंसा के दौरान भीड़ ने हत्या कर दी थी.

शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के लगभग 40 विधायकों ने ””हिंदू हिंदू भाई भाई”” जैसे नारे लगाये और 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, शमशेरगंज, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए पुलिस और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया. श्री अधिकारी ने पिता-पुत्र की कथित तस्वीरें दिखायीं, जिनकी पहचान हरगोविंद दास और चंदन दास के रूप में हुई है.

श्री अधिकारी ने कहा, ””पुलिस और प्रशासन ने उनके परिवार के सदस्यों की मदद की गुहार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि जिहादियों की भीड़ ने उनके घरों को घेर लिया था. उनका एकमात्र अपराध यह था कि वे हिंदू थे. उन्होंने आरोप लगाया, “वे किसी झड़प में नहीं मारे गये, क्योंकि यह पूरी तरह से एकतरफा था. उन्हें घसीटा गया और निर्मम तरीके से मार डाला गया. इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल विधायक और सांसद इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले में वोट बैंक की राजनीति के लिए इन तत्वों को संरक्षण दिया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने मुर्शिदाबाद दंगों और निर्दोष लोगों की मौत के लिए ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि भाजपा हर साल इस दिन दिवंगत पिता-पुत्र की याद में ””हिंदू शहीद दिवस”” मनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel