कोलकाता. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होना है. इस चुनाव से पहले राज्य में बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने के लिए शनिवार को रेजिनगर में शिलान्यास किया. इसके अगले ही दिन रविवार को महानगर में भव्य तरीके से सामूहिक गीता पाठ का आयोजन हुआ. इस मौके भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा- हिंदू समाज संगठित नहीं था, इसलिए हम बंटवारे का शिकार हो गये. उन्होंने तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- लाखों लोग आज भी गुलामों की तरह जी रहे हैं. बांग्लादेश में हमारे भाइयों पर ज़ुल्म हो रहा है. मंदिर और मठ तोड़े जा रहे हैं. मां-बहनों की इज्जत लूटी जा रही है. पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं न हों, इसलिए संतों ने हिंदू जागरण की जिम्मेदारी ली है. आइए, हम हिंदुओं को संगठति करें, ताकि दूसरा बंटवारा न हो और हिंदुओं को गुलाम न होना पड़े. इसलिए सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

