संवाददाता, कोलकाता
अगले दो दिनों में फिर से एक चक्रवात बनने जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि अष्टमी के दिन उत्तर अंडमान सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना है. नवमी को यह और तीव्र होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जायेगा. इस कारण नवमी से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश शुरू होगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
इस बीच, बारिश की आशंका के कारण षष्ठी को ही बड़ी संख्या में लोग दिन से ही मंडपों में पहुंचने लगे. सप्तमी से बारिश थोड़ी कम हो जायेगी. सप्तमी को दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
अष्टमी के दिन उत्तर 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. नवमी से मौसम का मिजाज कुछ बदल जायेगा. नवमी को बारिश की संभावना जतायी गयी है. दशमी और एकादशी पर भी भारी बारिश की संभावना है. दशमी के दिन कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. बाकी जिलों में भी गरज के साथ बारिश होगी. दक्षिण 24 परगना में भारी से अति भारी बारिश (सात से 20 सेमी) होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

