कोलकाता. शुक्रवार दोपहर से पूरे महानगर में मुसलाधार बारिश हुई, जिससे सड़कें और गलियां पानी से भर गयीं और लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल से मानसून धीरे-धीरे विदा हो रहा है, लेकिन शुक्रवार की भारी बारिश ने महानगर में फिर से जल जमाव पैदा कर दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण बंगाल में अगले शनिवार तक गरज के साथ बारिश की संभावना है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नादिया और 24 परगना में रविवार तक हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान है.
कहां, कितनी हुई बारिश
जोधपुरपार्क- 83 मिमी, बालीगंज- 58 मिमी, मोमिनपुर- 56 मिमी, कालीघाटा- 56 मिमी, बेहला फ्लाइंग क्लब- 54 मिमी, ठनठनिया-54 मिमी, माक्कर्स स्क्वायर- 44 मिमी, धापा लॉक- 41 मिमी, तपसिया- 37 मिमी, बीरपाड़ा-24 मिमी, उल्टाडांगा-27 मिमी, मानिकतला- 40 मिमी, दत्ताबागान- 17 मिमी, बेलगछिया-17 मिमी.
जल जमाव प्रभावित इलाके
बारिश के कारण एक्साइड क्रॉसिंग, मैदान, तारा मंडल, विक्टोरिया के सामने, पार्क स्ट्रीट, धर्मतला, आरआर एवेन्यू, सेंट्रल एवेन्यू, एसएन बनर्जी रोड समेत कई इलाकों में सड़कें पानी से भर गयीं. इसके चलते वाहनों की गति धीमी हो गयी और आम लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

