कल्याणी. पुलिस ने एक दलाल और चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. घटना नदिया जिला के हांसखाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों को अदालत में पेश किया है.
पुलिस के अनुसार, हांसखाली पुलिस ने सोमवार सुबह हांसखाली के रामनगर 2 पंचायत के पंडितपुर बाजार इलाके में एक विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने वहां चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया. पता चला है कि कुछ साल पहले चार बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में घुस आये थे और उत्तर 24 परगना के रास्ते चेन्नई और बेंगलुरु चले गये थे. वे सोमवार सुबह हांसखाली पुलिस थाना क्षेत्र पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दलालों की मदद से अवैध तरीके से बांग्लादेश लौटने की योजना बनायी. इसके बाद गुप्त सूत्र से सूचना मिलने पर हांसखाली थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये चार बांग्लादेशियों में मोहम्मद शकील शेख (34), तुली बेगम (28 ), शिउली बेगम (30 )और सुमोन मिया हैं. ये लोग बांग्लादेश के फेनी, बारीसाल और खुलना जिलों के निवासी बताए जा रहे हैं.
दूसरी ओर, पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार दलाल शुभंकर दलपति उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल थाना अंतर्गत जयंतीपुर इलाके का निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

