कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया था. राजभवन में आयोजित चाय पार्टी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुस्कुराते हुए स्वागत किया. राज्यपाल के निमंत्रण पर बिमान बसु और प्रदीप भट्टाचार्य भी राजभवन पहुंचे थे. शुक्रवार शाम पांच बजे सीएम विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती के साथ राजभवन पहुंचीं. संगीतकार उषा उत्थुप भी मुख्यमंत्री के साथ देखी गयीं. वहीं, कुछ देर बाद मुख्यमंत्री राजभवन के मुख्य कक्ष से बाहर खुले प्रांगण में कुछ खास अतिथियों व मीडिया के लोगों से बातचीत करती दिखायी दीं. यहां उनके साथ तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष, प्रो सौगत बसु, किंशुक प्रमाणिक और तमाम विशिष्ट जन बैठे हुए थे. अतिथि के तौर पर आये कुछ संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यहां मुख्यमंत्री के साथ तस्वीर खिंचवाकर अपना उत्साह व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

