21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉल्वो बस सेवा शुरू करेगी सरकार

पुरी, दीघा, मायापुर, तारापीठ जैसे पर्यटन स्थलों के लिए कोलकाता से चलेंगी वॉल्वो बसें

कोलकाता. अब राज्य सरकार कोलकाता-पुरी के बीच वॉल्वो बस चलायेगी. अब तक कोलकाता से पुरी के बीच निजी बस सेवा उपलब्ध थी. यदि यह सेवा शुरु हुई तो सरकार द्वारा पुरी के लिए पहली वॉल्वो सेवा होगी. पुरी के साथ-साथ दीघा, मायापुर, तारापीठ, सिलीगुड़ी और पुरुलिया में भी यह शुरू करने पर विचार हो रहा है. सब कुछ ठीक रहा, तो पोइला वैशाख से इस सेवा का शुभारंभ हो सकता है. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी वॉल्वो बसों का किराया निजी बसों के किराए से 30 से 40 फीसदी कम होगा. उद्घाटन की तारीख निश्चित होने के बाद यात्री ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे. इसके साथ ही सरकार की भविष्य में कोलकाता-बक्खाली और कोलकाता-मंदारमणि जैसे मार्गों पर वोल्वो सेवाएं शुरू करने की योजना है. पिछले कुछ वर्षों से निजी कंपनियां दीघा, पुरी, तारापीठ और सिलीगुड़ी जैसे लोकप्रिय मार्गों पर अत्याधुनिक वॉल्वो बसें चलाकर भारी मात्रा में पैसा कमा रही हैं. किराया मांग के अनुसार बढ़ता और घटता है. हालांकि, सरकारी बसों का किराया फिक्स रहेगा. परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार, विभाग ने 9.5 करोड़ रुपये की लागत से 9,600 सीसी की छह वोल्वो बसें खरीदी हैं. इन अत्याधुनिक बसों में ड्राइवर और कंडक्टर को छोड़कर 43 सीटें हैं. बस पुरी तरह से वातानुकूलित होगी. बस में पुशबैक सीटें और रीडिंग लाइटें हैं. ये बसें न केवल अन्य बसों की तुलना में अधिक आरामदायक हैं, बल्कि यात्री सुरक्षा के मामले में भी काफी बेहतर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel