कोलकाता. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमइ) विभाग ने दावा किया है कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया उद्योग राहत शिविर अभियान बेहद सफल रहा है. यह शिविर 10 से 28 नवंबर तक चल रहा है और विभाग के अनुसार अब तक राज्यभर में आयोजित 1733 कैंपों में कुल 214554 उद्यमियों और आम लोगों ने भाग लिया है. सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इस शिविर का उद्देश्य उद्यमियों को एक ही मंच पर सभी आवश्यक सेवाएं, जानकारी और सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें योजनाओं और प्रक्रियाओं के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. विभाग का यह भी कहना है कि आयोजन की अवधि में अभी कुछ दिन और बाकी हैं, इसलिए प्रतिभागियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.
राज्य सरकार का दावा है कि इस पहल से लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र को नयी गति मिल रही है और छोटे उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूती हासिल करने में मदद मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

