21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदुस्तान मोटर्स का दावा, राज्य सरकार ने बंद पड़े संयंत्र को अवैध रूप से कब्जे में लिया

हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बिना किसी पूर्व सूचना के हुगली जिले में स्थित उसके संयंत्र को अवैध रूप से अपने कब्जे में ले लिया है

कोलकाता. हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बिना किसी पूर्व सूचना के हुगली जिले में स्थित उसके संयंत्र को अवैध रूप से अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. दूसरी ओर इस आरोप का जवाब देते हुए, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 2022 में रुग्ण कंपनी से उपयोग नहीं होने के कारण 395 एकड़ जमीन वापस ले ली थी. राज्य भूमि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी को जमीन का इस्तेमाल करने के पर्याप्त अवसर दिये गये, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही. हिंदुस्तान मोटर्स का उत्तरपाड़ा संयंत्र भूमि अधिकारों और दोबारा अधिग्रहण से जुड़े मुद्दों के चलते राज्य सरकार के साथ लंबे समय से कानूनी विवाद का विषय रहा है. इस संयंत्र में एक समय प्रतिष्ठित एम्बैसडर कारों का विनिर्माण होता था. हिंदुस्तान मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि 11 जुलाई को भूमि विभाग के अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के साथ सरकारी अधिकारी कंपनी के परिसर में घुस आये और दस्तावेजों, मशीनरी, उपकरणों तथा लाइसेंसी हथियारों सहित उसकी संपत्ति को ‘गलत तरीके से जब्त’ कर लिया. कंपनी ने कहा: माननीय उच्चतम न्यायालय में हमारी विशेष अनुमति याचिका लंबित होने के बावजूद, पश्चिम बंगाल सरकार के संबंधित विभाग द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए की गयी कार्रवाई ने हमारे प्रयासों की प्रगति को काफी नुकसान पहुचाया है. हिंदुस्तान मोटर्स ने कहा कि उसने राज्य के भूमि एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव को ईमेल भेजकर और प्रत्यक्ष रूप से मिलकर शिकायत की है और विरोध दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel