15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल की एससी, ओबीसी व एसटी जिला कमेटी घोषित

तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कमेटियों का पुनर्गठन किया. पार्टी ने गुरुवार को नयी जिला स्तरीय अध्यक्षों की सूची जारी की.

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कमेटियों का पुनर्गठन किया. पार्टी ने गुरुवार को नयी जिला स्तरीय अध्यक्षों की सूची जारी की.

एससी और ओबीसी जिला कमेटियों में नॉर्थ कोलकाता से गोपाल चंद्र साहा को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि साउथ कोलकाता से मदन लाल दास, हावड़ा ग्रामीण से तरुण दोलोई, हावड़ा सदर से मिली राय, उत्तर 24 परगना (बनगांव) से पिनाकी विश्वास, उत्तर 24 परगना (बशीरहाट) से देवेश मंडल, उत्तर 24 परगना (बारासात) से असित हालदार, अलीपुरदुआर से पीयूष कांति राय, कूचबिहार से परेश चंद्र बर्मन, जलपाईगुड़ी से कृष्णा दास, बीरभूम से नरेश चंद्र बाउरी, दक्षिण दिनाजपुर से सुधीर चंद्र राय और नदिया (कृष्णनगर) से कमलेश बिस्वास को अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं, राज्य एससी-ओबीसी कमेटी में नव गोपाल बाउरी और प्रदीप बांसफोर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी के साथ पार्टी ने राज्य की एसटी जिला कमेटियों की भी घोषणा की.

अलीपुरदुआर से रमेश मिंज, कूचबिहार से दिपेन सांगा, जलपाईगुड़ी से विलियम मिंज, पुरुलिया से बनेश्वर हांसदा और झाड़ग्राम से अर्जुन हांसदा को अध्यक्ष बनाया गया है. कोलकाता, हावड़ा व अन्य कुछ जिलों में अभी पदाधिकारियों की घोषणा नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel