कोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम से 2.80 किलो सोना गबन मामले में पुलिस ने 400 ग्राम सोने के गहनों को बरामद किया है. कोलकाता पुलिस के डीडी के एंटी फ्रॉड सेक्शन के अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना के बरानगर में छापेमारी कर सोने के आभूषणों को बरामद किया. जब्त आभूषणों की कीमत बाजार में 35 लाख रुपये बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार गत 22 अक्तूबर 2024 को एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी कंपनी ने कुछ आभूषण कारीगरों के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर कारीगरों के नाम पर 2.80 किलो सोना हड़पने का आरोप लगाया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तापस माइती को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर गायब हुए सोना में से 400 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है