ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचा मजबूत करने की घोषणा
कोलकाता. आरपी-संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से 15,800 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में समूह पिछले कुछ वर्षों में 26,500 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर चुका है. गोयनका ने बताया कि प्रस्तावित निवेश का प्रमुख आधार 12,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाने वाली 5,000 मेगावाट (एमडब्ल्यूएच) की विशाल ऊर्जा भंडारण परियोजना है. उन्होंने दावा किया कि यह परियोजना भारत में अपनी तरह की पहली परियोजनाओं में शामिल होगी. इस उच्च क्षमता वाली भंडारण व्यवस्था का तात्कालिक लक्ष्य कोलकाता शहर को नवीकरणीय स्रोतों से कम से कम 50 प्रतिशत ऊर्जा उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि यदि यह लक्ष्य हासिल होता है तो नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति का यह अनुपात देश में पहली बार होगा. समूह ने इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि हेतु आवेदन पहले ही जमा कर दिया है. ऊर्जा क्षेत्र के अलावा समूह सामाजिक अवसंरचना में भी निवेश बढ़ा रहा है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है. शिक्षा क्षेत्र में समूह अपनी क्षमता को दोगुना करेगा, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण की योजना पर भी काम जारी है, जिसका संचालन जनवरी 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है. इस तरह समूह द्वारा प्रस्तावित कुल पूंजीगत व्यय 15,800 करोड़ रुपये बैठता है. संजीव गोयनका ने कहा कि यह निवेश प्रतिबद्धता मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व के कारण संभव हो पायी है.
उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने में मुख्यमंत्री के निर्णायक रुख और त्वरित कार्रवाई को अहम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

