21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोबरडांगा : घर में महिला का रक्तरंजित शव बरामद, पुलिस ने देवर को किया गिरफ्तार

गोबरडांगा थाने की पुलिस ने जाकर पलंग के नीचे से महिला का खून से लथपथ शव बरामद किया. उसका चेहरा चोट के निशान से भरा था.

संवाददाता, बारासात

उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा थाना क्षेत्र के साहापुर में मंगलवार सुबह एक घर में बेड के नीचे से कंबल में लिपटी महिला का रक्तरंजित शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. मृतका का नाम मिठू दत्ता (43) है. बताया जा रहा है कि महिला का पति दस साल से लापता है. महिला अपने दो बेटों और देवर के साथ रह रही थी. पुलिस देवर को गिरफ्तार किया है. मृतका के बेटों का दावा है कि चाचा ने ही उनकी मां की हत्या की है. पुलिस को इस हत्या के पीछे विवाहेत्तर संबंध का संदेह है.

जानकारी के मुताबिक, मिठू का पति करीब दस साल पहले घर से लापता हो गया था. तब से महिला अपने बेटों के साथ रह रही थी. कुछ साल पहले मुंबई से महिला का देवर प्रदीप दत्त अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर गोबरडांगा में अपने बड़े भाई के घर चला गया और वहीं पर भाभी और भतीजों के साथ रहने लगा था. कथित तौर पर, मिठू का देवर के साथ विवाहेतर संबंध चल रहा था. उनके बीच काफी समय से अनबन भी चल रही थी. इसी बीच सोमवार रात मिट्ठू अचानक गायब हो गया. दोनों बेटों ने अपनी मां को हर जगह ढूंढा, लेकिन कहीं नहीं मिली. मंगलवार सुबह घर से ही दुर्गंध आयी. फिर पुलिस को सूचना दी गयी. गोबरडांगा थाने की पुलिस ने जाकर पलंग के नीचे से महिला का खून से लथपथ शव बरामद किया. उसका चेहरा चोट के निशान से भरा था.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अपने बड़े भाई की भी प्रदीप ने हत्या की है.

दस साल से वह लापता है. आरोपी को कड़ी सजा होनी चाहिए. आरोपी देवर का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध चल रहा था.

पुलिस का कहना है कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मृतका के दोनों बेटों से भी पूछताछ कर रही है. दोनों बच्चों का कहना है कि वे लोग जब नहीं थे, तभी चाचा ने उनकी मां की हत्या की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel