खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा शासक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर मौजूद शीलावती नदी तट के किनारे स्थित झाड़ियों में आग लगने से इलाके में दहशत फैल गयी. तट के किनारे कई दुकानें हैं. स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम झाड़ियों से धुंआ निकलते देखा और कुछ ही देर में झाड़ियों से आग की लपटें उठने लगीं. इससे नदी तट पर स्थित दुकानों के मालिक सहित आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. घटना की जानकारी पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गयी. एक इंजन के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग नियंत्रित की. प्राथमिक जांच के बाद दमकल कर्मियों का कहना है किसी ने जलती हुई सिगरेट या बीड़ी झाड़ियों में फेंकी होगी, जिससे आग लग गयी. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है