बर्दवान/पानागढ़.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पूर्व बर्दवान जिला दौरे के क्रम में बर्दवान म्युनिसिपल बॉयज हाइस्कूल मैदान से प्रशासनिक सभा मंच पर कई योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिले के करीब 900 लोगों को भूमि का पट्टा प्रदान किया गया. वहीं ‘सबुज साथी’ योजना के तहत कक्षा नौ के साढ़े बारह लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गयी. साथ ही दोनों जिलों को मिलाकर करीब एक हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया. परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास: मुख्यमंत्री ने इस मंच से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पूर्व और पश्चिम बर्दवान पहले एक ही जिला था, बाद में दोनों को अलग-अलग जिलों में बांटा गया. सीएम ने पूर्व बर्दवान जिले में धार्मिक स्थलों और मंदिरों के विकास का उल्लेख किया. इस अवसर पर जिले की कई सड़कों का उद्घाटन किया गया. तीन कंक्रीट ब्रिजों का उद्घाटन किया गया. साथ ही जिले के कई इलाकों में पानी सप्लाई की नयी व्यवस्था शुरू की गयी. नयी सुविधाएं और निर्माण कार्य : मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले के 23 ब्लॉक में सोलर सिस्टम सबमर्सिबल की व्यवस्था की गयी है. अल्पसंख्यक समुदाय के लिए छह कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया. जिले में 39 बस स्टैंड भी तैयार किये गये हैं. इसके अलावा करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से कृषक शिल्प सेतु का निर्माण किया जायेगा. रानीगंज और आसनसोल में नगरपालिका प्रशासनिक भवन का निर्माण किया गया है. दुर्गापुर कांकसा और फरीदपुर ब्लॉक में सड़क निर्माण के लिए नौ करोड़ रुपये मुहैया कराये गये हैं.14 जिलों में भूमि का पट्टा देने की घोषणा :
मुख्यमंत्री ने दक्षिण बंगाल के करीब 14 जिलों में भूमि का पट्टा देने की भी घोषणा की. पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिले के लाभुकों को स्वयं सीएम ने मंच से पट्टा का कागज सौंपा. इस अवसर पर दोनों जिलों के डीएम, मंत्रीगण और कई अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे बर्दवान शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. इसी कारण बर्दवान म्युनिसिपल बॉयज हाइस्कूल में सुबह सात बजे से ही कक्षाएं शुरू कर दी गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

