20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल को घुसपैठियों से करायें मुक्त : शुभेंदु

प्रदेश भाजपा हमेशा से आरोप लगाती रही है कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की संख्या काफी अधिक है, जिसकी वजह से यहां की भौगोलिक परिस्थिति भी बदल गयी है.

शुभेंदु ने शनिवार को आइसीसीआर में पूर्व केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की पुस्तक का किया लोकार्पण

संवाददाता, कोलकाता

प्रदेश भाजपा हमेशा से आरोप लगाती रही है कि पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की संख्या काफी अधिक है, जिसकी वजह से यहां की भौगोलिक परिस्थिति भी बदल गयी है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बंगाल से घुसपैठियों को हटाने की बात कही है. शनिवार को राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर बंगाल में एसआइआर लागू हो जाता है, तो इन अवैध बांग्लादेशियों और अन्य घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटा दिये जायेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे तृणमूल का सत्ता में बने रहना व्यावहारिक रूप से अनिश्चित हो जायेगा, इसलिए तृणमूल कांग्रेस इस एसआइआर का विरोध कर रही है. इसे लेकर श्री अधिकारी ने प्रधानमंत्री के सामने बंगाल को बचाने के लिए कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा : मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि इस राज्य की सरकार ने 540 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ बनने नहीं दिया, जहां से घुसपैठिये यहां प्रवेश कर रहे हैं. उन्हाेंने पीएम से आवेदन किया कि आपको बंगाल को इन घुसपैठियों से मुक्त करना होगा. आपको डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बंगाली हिंदू मातृभूमि को बचाना होगा. शनिवार को विपक्ष के नेता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel