कोलकाता
. वाटगंज इलाके में एटीएम से रुपये निकालने गयी एक महिला को बातों के जाल में फंसाकर मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर उसके बैंक अकाउंट से जालसाजों ने 1.98 लाख रुपये निकाल लिये. पीड़ित महिला का नाम अनिशा बानो है. वह वाटगंज थाना क्षेत्र में स्थित डॉक्टर सुधीर बोस रोड की रहनेवाली बतायी गयी है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति रौशन अली का एटीएम कार्ड लेकर घर के नजदीक एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने गयी थी. मशीन में कार्ड एवं पिन डालने के बावजूद रुपये नहीं निकले. पुलिस में शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसी एटीएम में एक युवक खड़ा था. उसने मदद के बहाने उसके हाथों से एटीएम कार्ड लिया. इसके बाद पिन नंबर भी जान लिया. इसके बात मशीन खराब होने की बात कहने के दौरान उसका एटीएम कार्ड बदल दिया. वह जब घर पहुंची, इसी बीच उनके पति के मोबाइल फोन में उनके बैंक अकाउंट से रुपये निकालने के कई मैसेज आये. उसने देखा तो बैंक से 1.98 लाख रुपये निकाल लिया गया था, जिसके बाद उसने इसकी शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी. पुलिस का कहना है कि जिस एटीएम में युवक ने मदद से नाम पर महिला के कार्ड बदले, उस एटीएम के अलावा जिन एटीएम से रुपये निकाले गये, वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाल कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

