हुगली. मगरा थाना क्षेत्र के बांसबेड़िया इलाके में ‘तबस्सुम फंड’ नामक निजी बचत योजना के जरिये लाखों रुपये की कथित ठगी का मामला सामने आया है. बांसबेड़िया बोड़ोपाड़ा निवासी साबिर अंसारी पर इलाके के लोगों से वर्षों तक किस्तों के नाम पर भारी रकम वसूलने का आरोप है. अचानक उसके फरार हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परेशान पीड़ित बड़ी संख्या में मगरा थाना और स्थानीय फाड़ी पहुंचे व शिकायत दर्ज करायी. पीड़ितों का कहना है कि किसी ने इलाज के लिए, किसी ने बेटी की शादी के लिए, तो किसी ने अपनी जीवनभर की जमा-पूंजी इस फंड में लगायी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार इससे पहले भी आरोपित एक बार भाग चुका था. उसने बैठक कराने और भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन फिर दोबारा गायब हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार साबिर अंसारी की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

