कोलकाता. निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में बागुईहाटी थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया से निवेश प्रस्ताव मिलने पर कैखाली व मंडलगांथी के मिनहाजुद्दीन मंडल व सरल विश्वास ने आठ लाख 30 हजार रुपये का निवेश किया. बाद में जब वे रुपये निकालने की बात कही, तो सफल नहीं हो सके. तब उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. बागुईहाटी थाने में मामला दर्ज कराया गया. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने उत्तरप्रदेश से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवम कुमार, नितिन व सुधीर कुमार बताये गये हैं. आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर विधाननगर लाया गया. उन्हें अदालत में पेश करने पर सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है